Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 06 Mar 2023 08:52:26 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से दो और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कोलकाता के हुगली से मुख्य आरोपी मोहम्मद अबरेज उर्फ आले, मोहम्मद तसलीम उर्फ हैकल व गंगापुर से विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से 5 मोबाइल के अलावा घटना में शामिल बाइक के अलावा एक खोखा भी बरामद किया है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व जमीन विवाद को लेकर शुभम मिश्रा ने लस्कारा गांव के वकील चौधरी पर गोली चलाई थी। जिसमें वकील चौधरी बाल-बाल बच गए थे। इस बात की रंजीश में वकील चौधरी शुभम से बदला लेना चाह रहा था। मोहम्मद तसलीम का शुभम मिश्रा से पूर्व में भी विवाद चल रहा था। जिसके बाद शुभम मिश्रा ने तस्लीम को मारने की योजना बना रहा था। जिसकी जानकारी किसी माध्यम से तस्लीम को मिल गई। जिसके बाद मोहम्मद वकील चौधरी घटना के दिन मोरवा बाजार में चाय की दुकान पर बुलाया।
जहां चाय दुकान पर उस पूरी घटना की योजना तैयार की है। शुभम मिश्रा को बुलाया गया लेकिन शुभम मिश्रा गांव के अनमोल कुमार शर्मा के साथ बेसिक स्कूल पर पहुंचा। दोनों बेसिक स्कूल के पास पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद तसलीम मोहम्मद शमीम अपने साथी मोहम्मद अवरेज के साथ आया और एक साजिश के तहत शुभम मिश्रा और अनमोल को क्रिकेट खेलने के बहाने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर शुभम मिश्रा के बैठा लिया।
उसके दूसरे साथी ने अनमोल की बाइक पर बैठ गया। जिसके बाद सभी बाइक से लीची बागान की ओर चले गए ।कुछ देर बाद ही वकील चौधरी अंजार तथा विक्की भी गाछी में आ गया। जहां विक्की अनमोल शर्मा को लेकर मोरवा बाजार चला गया जिसके बाद मौका पाकर बदमाशों ने शुभम मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। इन सभी को शक था कि अनमोल इस बात को जानता है जिस कारण बाद में अनमोल का लोकेशन लेकर लोगों ने अनमोल को भी गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि इस घटना में शराब का कारोबार सामने आया है। शुभम मिश्रा और अन्य बदमाश शराब का कारोबार भी किया करते थे। एसपी ने बताया कि इस घटना में मारे गए अनमोल का कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है। यहां बता दे कि गत 26 फरवरी को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा हाई स्कूल के पास तथा लीची बागान में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस घटना के बाद मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में जमकर बवाल मचा था।