मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Fri, 25 Jun 2021 08:11:31 AM IST

मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरी एक बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है जिसकी वजह से 4 यात्रियों की मौत हो गई है। 


घटना मीनापुर प्रखंड स्थित एनएच 28 के नरियार में हुई है। यहां एक लाइन होटल के पास बस खड़ी थी तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने पीछे से आकर उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के अंदर बैठे चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। 



बताया जा रहा है कि यह बस बारातियों से भरी हुई थी। बारात मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके के जनक सिंह टोला से गई थी। वापसी के क्रम में बस का टायर एक लाइन होटल के पास बदला जा रहा था, उसी वक्त यह हादसा हुआ। इस हादसे में 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।