1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Thu, 05 Aug 2021 09:53:45 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए है। घटना मोतीपुर इलाके के बरजी की है जहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में सवार दर्जनों यात्री के घायल होने की सूचना है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी, निजी नर्सिंग होम और एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस मधुबनी से जयपुर की ओर जा रही थी। तभी इसी दौरान एनएच पर अनियंत्रित होकर बस पलट गयी। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर मोतीपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को निकाला गया और इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में एडमिट कराया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।