मुजफ्फरपुर में BCA के स्टूडेंट का मर्डर, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Fri, 21 Feb 2020 08:53:17 PM IST

मुजफ्फरपुर में BCA के स्टूडेंट का मर्डर, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने BCA के स्टूडेंट का मर्डर कर दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. 


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना इलाके की है. जहां बंगरा पुल के पास अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बीसीए के एक छात्र का मर्डर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक किसी धारदार हथियार स्टूडेंट की गला काटकर उसकी हत्या की गई है. मौत की खबर मिलते ही छात्र के घर में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक छात्र की डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.