मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत, गुस्साएं लोगों ने सड़क को किया जाम

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 17 Aug 2023 09:35:34 PM IST

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: सेना के जवान सहित तीन युवकों की मौत, गुस्साएं लोगों ने सड़क को किया जाम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर के करजा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में सेना के जवान सहित कुल तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ।पहली घटना मुजफ्फरपुर देवरिया मार्ग की है जहां बड़कागांव नया टोला निवासी संतोष महतो के पुत्र आदित्य कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। 


इसी बीच दूसरी घटना मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के रौतीनिया के समीप हुई जहां स्कूटी सवार दो सगे भाईयों की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी। मृतक की पहचान जखोरा निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार जो सेना के जवान थे और उनके सगे भाई अमित की भी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


वहीं घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है। वही यातायात को बहाल करने की कोशिश में पुलिस लगी है। मामले में पूछे जाने पर थानेदार राजेश कुमार राकेश ने बताया कि सड़क दुर्घटना की दो घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।