मुजफ्फरपुर में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत

1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Sun, 11 Jul 2021 10:26:12 AM IST

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.


घटना जिले के बेनीबाद ओपी के मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर हुई. बताया जा रहा है कि दरभंगा जिले से मुजफ्फरपुर की ओर से पंजाब नम्बर की इनोवा गाड़ी बेनीबाद ओपी के हनुमान नगर मोड़ के पास सड़क से नीचे उतर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दोनों पंजाब के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान पंजाब के कपूरथल्ला जिला के सतनामपुर निवासी जागेश्वर साह (50 वर्ष) और कपूरथल्ला जिले के ही फगवारा निवासी कपिलदेव कुमार (30 वर्ष)  के रूप में हुई है. 


मिली जानकारी के अनुसार, जगेश्वर साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं कपिलदेव कुमार की मौत गायघाट सीएचसी में इलाज के दौरान हुई. इधर बेनीबाद ओपी के मिथलेश झा के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.