1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 28 Aug 2021 08:18:50 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मुज़फ्फरुर से सामने आ रही है जहां भीषण रोड एक्सीडेंट में पुलिस जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
घटना पारू थाना क्षेत्र के चिरैया बाजार चौक की है. मिली जानकारी के अनुसार, गश्ती के दौरान पिकअप वैन और पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक पुलिस जवान और पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक पुलिस जवान की पहचान बृजकिशोर सिंह के रूप में की गई है. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.