मुजफ्फरपुर : कारोबारी की बेटी का अपहरण, घर के दरवाजे से उठा ले गए अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Sep 2021 07:22:47 AM IST

मुजफ्फरपुर : कारोबारी की बेटी का अपहरण, घर के दरवाजे से उठा ले गए अपराधी

- फ़ोटो

MUZAFFRPUR : राज्य में कानून व्यवस्था के दावों के बीच मुजफ्फरपुर से चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक कारोबारी की बेटी का अपहरण अपराधियों ने उसके घर के दरवाजे से कर लिया है मामला सदर थाने के शेरपुर गांव का है। यहाँ दो बाइक से आए तीन अपराधियों ने कारोबारी चंदन तिवारी की 12 साल की बेटी पल्लवी को किडनैप कर लिया। अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। चंदन तिवारी निर्माण सामग्री का कारोबार करते हैं। 


अपरहण की घटना बुधवार की शाम 7 बजे की बताई जा रही है। अपराधियों ने किडनैपिंग के बाद दरवाजे पर एक लेटर भी छोड़ा है। लेटर में कारोबारी से 5 लाख की फिरौती मांगी गई है। चंदन तिवारी ने सदर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। चन्दन के मुताबिक उसकी बेटी सातवीं क्लास की छात्रा है। बेहोशी की दवा सुंघा कर दरवाजे से अपराधी बच्ची को ले गए। 


देर रात परिजनों को यह जानकारी मिली कि बच्ची को नारायणपुर रेलवे गुमटी के पास बगीचे में फेंका गया है। परिजन जब वहां पहुंचे तो बच्ची नहीं मिली। एक महिला ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दो बाइक पर सवार तीन युवकों को उसने तेजी के साथ भागते हुए देखा था। सदर थाने के थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। पुलिस जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लेगी।