1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 08:18:38 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां यूनिवर्सिटी में मूर्ति विसर्जन के दौरान छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हुई है। मौके पर छात्रों ने फायरिंग भी की है।
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्रों के दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गयी। विवाद इतना बढ़ा कि बीआर अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों ने फायरिंग शुरु कर दी। देखते ही देखते यूनिवर्सिटी ग्राउंड अखाड़े में तब्दील हो गया। फायरिंग तो हुई ही छात्रों ने तलवार भी भांजे। लड़ाई में बैट-बल्ले का भी प्रयोग किया गया। पुलिस के पहुंचने की खबर मिलते ही वारदात को अंजाम देने वाले छात्र मौके से फरार हो गए।

फायरिंग की सूचना पर एसएसपी जय़ंतकांत समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके से पुलिस ने आर्म्स के साथ एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर तनाव बना हुआ है एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं। इस बीच पुलिस की देख-रेख में प्रतिमा विर्सजन कराया जा रहा है।