1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Fri, 20 Aug 2021 08:41:06 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से आ रही है जहां भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया है। इस दौरान दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। घटना देवरिया के रामलीला मैदान की है। जहां उग्र भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।बताया जाता है कि बलि पूजा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल को लेकर हुए बवाल के बाद लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। पत्थरबाजी के दौरान दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसडीपीओ राजेश शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।