मुजफ्फरपुर रेल एसपी की बड़ी कार्रवाई, 12 पुलिस कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Wed, 29 Nov 2023 08:47:32 PM IST

मुजफ्फरपुर रेल एसपी की बड़ी कार्रवाई, 12 पुलिस कर्मियों के वेतन पर लगाई रोक

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कई रेल पुलिस पर अनुशासनिक कार्रवाई की है। 12 पुलिस कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। वही एक पुलिस पदाधिकारी को कड़ी चेतावनी दी गयी है। 


मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने आज रेल पुलिस कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि वर्तमान में 09 पुलिस कर्मियों के द्वारा स्वीकृत अवकाश से अनाधिकृत तरह से छुट्टी पर बैठे है वही 3 पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य स्थल से बिना अनुमति के जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये। 


ऐसे कुल 12 पुलिस कर्मियों का वेतन रोक दिया किया गया जबकि 01 पुलिस पदाधिकारी को आदेश उल्लंघन के आरोप में भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए एक निंदन की सजा दी गयी है। पूरे मामले को लेकर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा कि रेल पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।