1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Feb 2023 07:44:19 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी निलंबित सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी जल्द होगी। कमजोर वर्ग की एडीजी आर मल्लर विलि ने इस बात की जानकारी दी है। आरोपी डीएसपी के ऊपर एक नहीं बल्कि चार मामले दर्ज हैं।
बता दें कि आरोपी डीएसपी ने एंटी सिपेट्री बेल के लिए पटना हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। निलंबित डीएसपी कमलाकांत पर कुल चार एफआईआर दर्ज है। दो एफआईआर तो खुद उनकी पत्नी आनंत तनुज ने दर्ज कराया था। जिसमें से एक मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ तो दूसरा रूपसपुर थाने में दर्ज कराया गया।
वहीं नाबालिग से रेप मामले में गया के महिला थाने में भी एक मामला दर्ज किया गया। वही कमलाकांत के खिलाफ चौथी प्राथमिकी गोपालगंज में दर्ज है। ऐसे में आरोपी डीएसपी की गिरफ्तारी तय है। गौरतलब है कि कमलाकांत जब गया के बीएमपी वन में थे तब उनके ऊपर नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था।
जिसके बाद कमलाकांत के खिलाफ महिला थाने में रेप का मामला दर्ज पीड़िता ने दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित सीनियर डीएसपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश एडीजी आर मल्लर विलि ने दिया है।