West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Iodine deficiency : आयोडीन की कमी से शरीर पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें और बचाव का आसान तरीका BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार Litchi Farming: रेलवे का एक फैसला और उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों का मुनाफा ही मुनाफा, जानिए कैसे... Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Hot Bedding: आधा बिस्तर किराए पर देती है यह महिला, इन शर्तों को मान कर बगल में सो सकता है कोई भी अजनबी
1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Wed, 24 Jun 2020 06:58:49 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : जिले में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद जमकर हंगामा हुआ है। परिजनों ने दलसिंहसराय -विशनपुर रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इस दौरान घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव से मंगलवार की रात एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण बाईक सवार अपराधियों ने उस वक्त कर लिया जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी। अपहृता की पहचान मालती पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी रामसेवक पासवान की 15 साल की पुत्री गुड़िया कुमारी( बदला हुआ नाम) के रूप मे की गयी है। गुड़िया ने इसी साल बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय- विशनपुर पथ को मालती चौक के पास बांस बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया। इस जाम के कारण सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। सड़क जाम कर रहे लोग जामस्थल पर एसपी और दलसिंहसराय एसडीपीओ को बुलाने के साथ ही अपहृता की बरामदगी की मांग पर अड़े हुए थे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गयी है। घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृता गुड़िया मंगलवार की रात खाना खाकर अपनी मां के साथ घर मे सोई हुई थी । घर के मुख्य दरवाजे पर बने बांस का दरबाजा तोड़कर घर मे करीब 12 से 15 की संख्या मे अपराधी घुस गए और मां के साथ सो रही गुड़िया को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। जब इसका विरोध अपहृता की मां ने किया तो अपराधियों ने अपहृता के मां को उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया। गुड़िया के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अविनाश कुमार पासवान जब अपनी बहन को बचाने के लिए अपराधियों से भिड़ा तो अपराधियों ने उसे भी पिस्तौल के बट से मारा जिसके कारण वह भी बेहोश हो गया। इस तरह अपहृता के भाई और मां को मारपीट कर अपराधी लड़की को अपने मोटरसाईकिल पर बिठाकर फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने शक के आधार पर मालती पंचायत के बेदौलिया गांव के एक युवक विवेक कुमार को पकड़कर स्थानीय उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। अपहृता के परिजनो का कहना है कि लड़की का अपहरण करने वाले युवक मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले प्रेम कुमार राम और उसके शागिर्दों का ग्रामीण विवेक कुमार राम के घर आना जाना लगा रहता था। इसलिए इस घटना मे विवेक कुमार के भी शामिल होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।
अपहृता के पिता राम सेवक पासवान घर से बाहर रहकर टैक्सी चलाते हैं। जिससे उनका घर परिवार का भरण पोषण होता है। घटना के वक्त अपहृता के पिता घर पर मौजूद नहीं थे। जामस्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक प्रशासन अपहृत लड़की को बरामद और अपहर्ता को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक आंदोलन किया जाएगा।