ब्रेकिंग न्यूज़

Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Narak Chaturdashi 2025: यम का दीपक जलाते समय डाले ये चीजें, यमराज को प्रसन्न करने के लिए इस शुभ मुहूर्त में जलाएं दीप Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Diwali 2025: दिवाली को लेकर फायर डिपार्टमेंट ने बनाया बड़ा प्लान, पटना को 4 जोन में बांटा; 45 पॉइंट्स पर टीमें तैनात Bihar Assembly Election 2025 : मतदाताओं के लिए सी-विजिल एप बनेगा चुनावी पारदर्शिता का हथियार, जानिए क्या है ख़ास Bihar Crime News: 10 करोड़ के सोना लूटकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरफ्तारी के बाद चकमा देकर फरार बदमाश अरेस्ट Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री

नाबालिग छात्रा का अपहरण, समस्तीपुर में सड़क जाम कर हंगामा

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Wed, 24 Jun 2020 06:58:49 PM IST

नाबालिग छात्रा का अपहरण, समस्तीपुर में सड़क जाम कर हंगामा

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : जिले में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण के बाद जमकर हंगामा हुआ है। परिजनों ने दलसिंहसराय -विशनपुर रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की। इस दौरान घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही। 


उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव से मंगलवार की रात एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण बाईक सवार अपराधियों ने उस वक्त कर लिया जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी। अपहृता की पहचान मालती पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी रामसेवक पासवान की 15 साल की पुत्री गुड़िया कुमारी( बदला हुआ नाम) के रूप मे की गयी है। गुड़िया ने इसी साल बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय- विशनपुर पथ को मालती चौक के पास बांस बल्ला लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया। इस जाम के कारण सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। सड़क जाम कर रहे लोग जामस्थल पर एसपी और दलसिंहसराय एसडीपीओ को बुलाने के साथ ही अपहृता की बरामदगी की मांग पर अड़े हुए थे।


इधर घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गयी है। घटना के संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृता गुड़िया मंगलवार की रात खाना खाकर अपनी मां के साथ घर मे सोई हुई थी । घर के मुख्य दरवाजे पर बने बांस का दरबाजा तोड़कर घर मे करीब 12 से 15 की संख्या मे अपराधी घुस गए और मां के साथ सो रही गुड़िया को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। जब इसका विरोध अपहृता की मां ने किया तो अपराधियों ने अपहृता के मां को उठाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया। गुड़िया के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अविनाश कुमार पासवान जब अपनी बहन को बचाने के लिए अपराधियों से भिड़ा तो अपराधियों ने उसे भी पिस्तौल के बट से मारा जिसके कारण वह भी बेहोश हो गया। इस तरह अपहृता के भाई और मां को मारपीट कर अपराधी लड़की को अपने मोटरसाईकिल पर बिठाकर फरार हो गए।


स्थानीय ग्रामीणों ने शक के आधार पर मालती पंचायत के बेदौलिया गांव के एक युवक विवेक कुमार को पकड़कर स्थानीय उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। अपहृता के परिजनो का कहना है कि लड़की का अपहरण करने वाले युवक मुफ्फ्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले प्रेम कुमार राम और उसके शागिर्दों का ग्रामीण विवेक कुमार राम के घर आना जाना लगा रहता था। इसलिए इस घटना मे विवेक कुमार के भी शामिल होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है।


अपहृता के पिता राम सेवक पासवान घर से बाहर रहकर टैक्सी चलाते हैं। जिससे उनका घर परिवार का भरण पोषण होता है। घटना के वक्त अपहृता के पिता घर पर मौजूद नहीं थे। जामस्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक प्रशासन अपहृत लड़की को बरामद और  अपहर्ता को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक आंदोलन किया जाएगा।