1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Jul 2022 12:05:37 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है, जहां गैंगरेप के तीन दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा अपराधियों के ऊपर 25-25 हजार रूपये का आर्थिक दंड भी लगा है। आपको बता दें, ADJ-6 सह पॉक्सो कोर्ट ने ये सजा सुनाई है, जिसमें तीन दोषियों को 20-20 साल की जेल हुई है और साथ ही उन्हें 25-25 हजार रूपये का आर्थिक दंड भी भरना होगा।
मामला 2019 में नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप का है, जिसमें लड़की के साथ मिलकर दोषियों ने गैंगरेप किया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने नाबालिग की वीडियो भी बना ली थी। इसी मामले में आज ADJ-6 सह पॉक्सो कोर्ट ने ये सजा सुनाई है। गैंगरेप के तीन दोषियों को 20-20 साल जेल की हवा खानी होगी। साथ ही उन्हें 25-25 हजार रूपये का आर्थिक दंड भी भरना होगा।