1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Aug 2022 02:36:55 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : खबर दरभंगा से आ रही है, जहां नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक वृद्ध और एक बच्चे शामिल हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मृत बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा के दो अलग-अलग इलाके में नदी में फिसल कर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बहेड़ी प्रखंड के अटहर दक्षिणी पंचायत के अटहर गांव की है. 65 वर्षीय रामनारायण यादव शौच के क्रम में कमला नदी में फिसल गए. इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकला.
वहीं, दूसरी घटना गौड़ाबौराम प्रखंड के बड़गांव ओपी क्षेत्र स्थित मंसारा गांव की है. जहां मोहम्मद इब्राहिम के 13 वर्षीय पुत्र सुफियान की मौत कमला नदी में डूबने से हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मृत बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला. घटना स्थल पर पहुंचे सीओ आर के सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.