नदी में पलटी SDRF टीम की नाव, तीन जवानों की मौत; शवों को निकालने पहुंची थी टीम

नदी में पलटी SDRF टीम की नाव, तीन जवानों की मौत; शवों को निकालने पहुंची थी टीम

DESK : खबर अहमदनगर स्थित सुगांव से है जहां SDRF की रेस्क्यू टीम की नाव के पलट गई  और 3 लोगो की प्रवरा नदी में डूबने की सूचना है। यह नाव नदी मे दो लोगो के शवों की तलाश करने गई थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि नाव में सवार तीन लोग डूब गए है और सभी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक मृत जवानों के नाम प्रकाश शिंदे, वैभव वाघ, राहुल पावरा हैं। 


दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में आकोले तहसील के सुगांव गांव के पास गुरुवार सुबह प्रवरा नदी में एसडीआरएफ टीम की नाव पलट गई। जिससे एसडीआरएफ के 03 जवानों की डूबने से मौत हो गई। नाव पर सवार एक जवान और एक स्थानीय नागरिक लापता हैं। गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं।एसडीआरएफ के अधिकारी शैलेश कुमार हिंगे ने बताया कि, इससे पहले प्रवरा नदी में सुगांव गांव के पास  दो लोग डूब गए थे। इन दोनों में से एक का शव निकाल लिया गया था। जबकि आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही थी।


वहीं, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि इस हादसे में एसडीआरएफ टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम के 4 जवान और एक स्थानीय नागरिक नाव पर सवार थे। अचानक नाव पलटने से पांच लोग डूब गए। इनमें से तीन जवानों का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। मौके पर एक जवान और एक स्थानीय शख्स और बुधवार को डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है।