1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Jun 2023 02:38:05 PM IST
- फ़ोटो
DESK: इस वक्त राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कुछ लोगों के लिए आफत बन गई. खबर नई दिल्ली से जहां बारिश की वजह से कई जगह वाटर लॉगिंग हो गई है. जिसकी वजह से एक महिला की जान चली गई.
बताया जा रहा है कि मॉनसून की पहली बारिश से जलभराव होने की स्थिति में बिजली का तार सड़क पर पार्किंग एरिया में खुला पड़ा था, और एक महिला उसकी चपेट में आ गई. जिसके बाद उसे होसितल ले जायेगा गया. लेकिन उसकी मौत हो गई
मृत महिला की पहचान साक्षी नाम से हुई है. दिल्ली के प्रीत विहार साक्षी भाई के साथ गर्मियों की छुट्टी के लिए दिल्ली से बाहर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर पहुंची थी. बारिश होने की वजह से महिला ने पानी से बचने के लिए एक बिजली के खंभे को पकड़ा. जिस वजह से महिला को तेज करंट लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की. उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.