Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Dec 2022 04:13:24 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान अब से कुछ देर में खत्म हो जाएगा। चुनाव के दौरान वार्ड संख्या 14 के मिर्दाद मुहल्ला स्थित मतदान केंद्र के पोलिंग एजेंट आकिफ को अपराधियों ने गोली मारी है। इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी।
आनन-फानन में घायल आकिफ को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बता दें कि बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव के मतदान शुरू होते हुए अलग-अलग मतदान केंद्र पर मारपीट और झड़प की घटना सामने आई थी और मतदान खत्म होते-होते एक पोलिंग एजेंट को गोली मार दी गयी।
वहीं मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरण छपरा स्थित मतदान केंद्र पर भी मतदान के दौरान हंगामा हुआ। एक प्रत्याशी के समर्थक और पुलिस पदाधिकारी के बीच जमकर बहस हुई। जबकि छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई। वहीं आरा में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया है। इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी।
आनन- फानन में उन्हें आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है। पंचायत शिक्षक अजय सिंह की नाक से खून निकलने के बाद हालत चिंताजनक हो गयी। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि अजय सिंह की प्रतिनियुक्ति आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 16 में हुई थी। मतदान चल ही रहा था कि तभी उन्हे हार्ट अटैक हो गया।
जबकि समस्तीपुर नगर निगम चुनाव के दौरान शहर के पंजाबी कॉलोनी के बूथ संख्या-1 पर मेयर प्रत्याशी अनिता राम और उनके समर्थकों द्वारा सदर एसडीओ और डीएसपी के सामने ही जमकर हंगामा किया। मेयर प्रत्याशी अनिता राम आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्धंदी प्रत्याशी संध्या हजारी के पति विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की मिलीभगत से जिला प्रशासन ने EVM में गड़बड़ी किया गया है। जिससे उनके नाम का बटन दबाने पर कोई आवाज नहीं आ रही है।
इस आरोप के काफी देर तक लोगों ने हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराया। अनिता राम के एक समर्थक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सदर एसडीओ ने बताया कि जो भी गड़बड़ी थी उसे दूर कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे सदर SDO और DSP के साथ भी नोकझोंक की गई है।
वहीं मतदान के दौरान वैशाली के जन्दाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव के दौरान हुड़दंग मचाने वाले आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया गया है।