1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Dec 2019 08:04:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : नगर विकास और आवास विभाग में इंजीनियरों की चल रही किल्लत अब जल्द ही समाप्त हो जाएगी. नगर विकास विभाग में इंजीनियरों के पदों पर बंपर बहाली होने जा रही है, जिसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
इसके लिए तीन तरीके अपनाए जा रहे हैं. कुछ पोस्ट पर सीधे संविदा पर इंजीनियर को बहाल किया जाएगा तो वहीं कुछ पोस्ट पर दूसरे विभाग से वरिष्ट इंजीनियर को लाया जाएगा. इसके साथ ही रिटायर हो चुके कुछ इंजीनियर से भी सेवाएं ली जाएगी.
बता दें कि बुडको से 893 इंजीनियर की सेवा प्राप्त हुई थी, जिसमें से 716 पद खाली पड़े हैं. जिसे जल्द ही भर लिया जाएगा. 4 विभागों से 65 वरिष्ट इंजीनियर के नगर विकास विभाग में लाए जाने पर सहमती बनी है. वही बाकी के खाली पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया तैयार की जा रही है. जल्द ही बहाली निकाली जाएगी.