नहर में मिला युवक का अर्धनग्न शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Aug 2020 12:20:26 PM IST

नहर में मिला युवक का अर्धनग्न शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के रानितलाब थाना क्षेत्र के काब निसरपूरा मनेर लाइन के पास नहर में एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. 


बताया जा रहा है कि जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया. मौके पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. 


लोगों ने बताया कि मृत युवक के शरीर पर घाव के कई निशान हैं जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक को पहले किसी ने बुरी तरह पिटा है उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट जाने की बात कही है.