नहीं थम रहा रफ़्तार का कहर : ट्रक से भिडंत के बाद आग का गोला बनी बाइक, युवक की हुई मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Mar 2023 09:50:18 AM IST

नहीं थम रहा रफ़्तार का कहर : ट्रक से भिडंत के बाद आग का गोला बनी बाइक, युवक की हुई मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  बिहार में सड़क हादसों के मामले में कमी देखने को नहीं मिल रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों में लोगों की मौत की खबर निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से निकल कर सामने आ रहा है।  जहां एक मिनी ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई है।  


दरअसल, बेगूसराय में मिनी ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। यह टक्क्रर इतनी जबरदस्त थी कि थोड़ी ही देर में बाइक में आग लग गई और बाइक सवार युवक भी बुरी तरह से इसमें झुलस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना  बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी बायपास के पास एनएच 28 की है। हालांकि, अभी तक बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बरौनी के तरफ से जीरोमाइल की ओर जा रहा बाइक सवार ओवरब्रिज के पहले एक वाहन से टकरा गया जिसके बाद बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने के साथ बाइक सवार भी उस आग की चपेट में आ गया और दोनों धू धू कर जल गया।


इधर, इस घटना की सूचना पर बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल के जरिए आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बाइक सवार की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस बाइक के नंबर से बाइक सवार की पहचान कराने में जुटी हुई है।