ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

नकली शादी रचाकर लोगों को लूटने वाली 9 दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह का 2 सदस्य भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Feb 2021 10:12:58 PM IST

नकली शादी रचाकर लोगों को लूटने वाली 9 दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह का 2 सदस्य भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

- फ़ोटो

DESK: पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है। नकली शादी करके लोगों को लूटने वाली 9 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर शादी रचाकर 50 से अधिक परिवारों को लूटने का आरोप है। इस रैकेट में शामिल महिलाएं 22 से 35 साल के बीच की है। इस गिरोह के कुल 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 9 महिला और 2 पुरुष शामिल है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


पुणे क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है जिसमें शामिल महिलाएं नकली शादी रचाने के बाद लोगों को लूटकर फरार हो जाती थी। यह रैकेट महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में फैला हुआ था। इस गिरोह ने 50 से अधिक परिवारों में शादियां की और पैसे,गहने और घर में रखे कीमती सामान को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरोह के 11 सदस्यों को धर दबोचा है जिसमें 9 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। जिनकी उम्र 22 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। जिस पर नासिक, पुणे, सोलापुर, गुलबर्गा, वापी और कोल्हापुर में शादी के नाम पर लूटने का आरोप है। इस गिरोह में शामिल 12 से अधिक महिलाएं अब भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।      


इस मामले का उद्भेदन तब हुआ जब ढाई लाख रुपए लूट मामले की जांच में पुलिस कर रही थी तभी पीड़ित ने बताया कि 35 साल की ज्योति पाटिल उससे एक माह पूर्व  मिली थी। खुद को बेसहारा बताकर उसने शादी की पेशकश की थी। जिसके बाद जनवरी में दोनों ने शादी भी कर ली। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने लूट की शिकायत थाने में दर्ज कराई। तभी पुलिसिया पड़ताल में ज्योति के एक दोस्त का पता चला जिससे पूछताछ के क्रम में पता चला कि ज्योति पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। पुलिस ने बताया कि ज्योति ही इस गिरोह की सरगना है। ज्योति पाटिल समेत 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। ज्योति ने गुनाह स्वीकारते हुए कहा कि अबतक 5 पुरुषों से वह शादी कर चुकी है। शादी के नाम पर लूट मामले में अब तक एक व्यक्ति ने ही शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया। मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिनके साथ इस तरह की घटना हुई वे सामने आए और पुलिस को पूरी बात बताएं तभी अन्य मामलों का भी खुलासा किया जा सकेगा।