नालंदा के जिला परिषद कैप्टन सुनील सिंह की कोरोना से मौत, पटना में चल रहा था इलाज

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jul 2020 01:30:37 PM IST

नालंदा के जिला परिषद कैप्टन सुनील सिंह की कोरोना से मौत, पटना में चल रहा था इलाज

- फ़ोटो

PATNA : नालंदा जिला के चर्चित सामाजिक और राजनीतिक चेहरे के तौर पर पहचान रखने वाले कैप्टन सुनील कुमार सिंह का निधन हो गया है। सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। पिछले दिनों उनके रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई थी और तब से उनका इलाज पटना में चल रहा था। 


पटना में इलाज के दौरान उन्होंने आज तड़के दम तोड़ दिया। लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही थी। कैप्टन सुनील सिंह सिलाव उत्तर जिला परिषद से चुनकर आते थे और वह पांकी पंचायत के मुखिया रह चुके थे। 


सुनील कुमार सिंह के परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। कैप्टन सुनील कुमार सिंह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के नजदीकी माने जाते थे। उनका नाम पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में भी आया था लेकिन बाद में वह इस मामले से बरी हो गए थे।