ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025: आज जारी होगी NDA की उम्मीदवारों की सूची, इन लोगों के नाम की हो सकती है घोषणा Bihar Election 2025 : RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे सूरजभान सिंह? कहा - आज रात तक का करें इंतजार, हो जाएगा सब क्लियर Diwali 2025: इस दिवाली पुराने पूजा बर्तनों को बनाएं एकदम नया, जानिए आसान घरेलू नुस्खे Bihar News: सिक्स लेन में तब्दील होगा बिहार का यह फोरलेन, इन जिलों के लोगों को विशेष फायदा Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार AISSEE 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल में प्रवेश का सुनहरा मौका, जानें कब और कैसे कर सकते है अप्लाई? IRCTC Scam Case: राह या राहत? बिहार चुनाव से पहले बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, IRCTC घोटाला मामले में आज तय होगा मुकदमा Bihar Weather: बिहार में सुबह-शाम दिखने लगा ठंडी हवाओं का असर, नवंबर से करना होगा भीषण सर्दी का सामना Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा

महिलाओं को ‘खुश’ करने के लिए प्ले ब्यॉय बनना है? नालंदा के ठगों ने लडकी बनकर ऐसे ही सैकड़ों लोगों को चूना लगाया, जानिये पूरी कहानी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Oct 2021 06:21:37 AM IST

महिलाओं को ‘खुश’ करने के लिए प्ले ब्यॉय बनना है? नालंदा के ठगों ने लडकी बनकर ऐसे ही सैकड़ों लोगों को चूना लगाया, जानिये पूरी कहानी

- फ़ोटो

NALANDA : फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर एक महिला की ओऱ से प्रोपोजल आता है-क्या आपको महिलाओं को खुश करने के लिए प्ले ब्यॉय की नौकरी करनी है. तबीयत रंगीन होगी औऱ पैसे भी अच्छे मिलेंगे. ऐसे मैसेज आने के बाद सैकड़ों लोगों ने जाल में फंसकर अपनी अच्छी खासी रकम गंवायी. अब नालंदा पुलिस ने प्ले ब्यॉय के इस खेल का खुलासा किया है. नालंदा में बैठे ठग महिलाओं की फर्जी तस्वीर लगाकर लडकों को प्ले ब्यॉय बनाने का ऑफर दे रहे थे. ऐसे गोरखधंधे के सहारे ठगों ने मोटी रकम कमा ली.  


इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम खेल

ठगी का ये सारा खेल इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर खेला जा रहा था. हम आपको बता दें कि एस्कॉर्ट सर्विस कुछ पश्चिमी देशों में जिस्म व्यापार के लिए महिला या पुरूष उपलब्ध कराने की सेवा देता है. नालंदा के ठगों ने फर्जी इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस शुरू कर दिया. ठगों ने फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर लड़की की फोटो लगा कर प्रोफाइल बनाया. फिर युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू किया. उन्हें प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज भेजा जाता था. मैसेज में कहा जाता था कि अगर वे महिलाओं को खुश कर देंगे तो उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलेंगे. तबीयत भी रंगीन हो औऱ साथ में पैसे भी मिले. कई लोग इस झांसे में पड गये.

नालंदा पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक प्ले ब्यॉय की नौकरी के लिए जो लोग तैयार होते उनके साथ प्लांड तरीके से ठगी शुरू कर दी जाती थी. नालंदा के DSP शिब्ली नोमानी ने मीडिया को बताया कि साइबर ठग वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिये सबसे पहले प्ले ब्वॉय की जॉब देने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज भेजते थे. जो इस नौकरी के लिए तैयार हो जाते थे उन्हें इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से लडकियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं कि ये लड़कियां प्ले ब्यॉय की सर्विस लेने को तैयार हैं. लडकियों की तस्वीर देखते ही लार टपकाने वाले अपने ही पैसे लुटाने को तैयार हो जाते थे.


डीएसपी ने बताया कि उसके बाद फर्जी दस्तावेज भेजे जाते थे. फिर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन और होटल बुकिंग के नाम से प्ले ब्यॉय की नौकरी चाहने वालों से पैसे मांगे जाते थे. ठग उनसे कहते थे कि प्ले ब्यॉय की नौकरी देने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा फिर पुलिस वेरीफिकेशन भी होगा. महिला जिस होटल में आय़ेगी वहां का खर्च भी प्ले ब्यॉय को देना होगा. बाद में महिला पूरे पैसे का भुगतान कर देगी. ठग आरोपी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग के जरिये प्ले ब्यॉय बनने को बेताब लोगों से पैसे ऐंठते थे.

नालंदा पुलिस ने ऐसीठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नालंदा के DSP शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार, शेखपुरा निवासी गौतम कुमार और नवादा का रहने वाला किशोर प्रसाद शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल सेट, 31 हजार रुपए कैश और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की औऱ पड़ताल कर रही है.