नालंदा में बच्चे का मर्डर, आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 10 Aug 2020 01:38:51 PM IST

नालंदा में बच्चे का मर्डर, आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या

- फ़ोटो

NALANDA : बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां आपसी विवाद में गोली मारकर बच्चे की हत्या कर दी गई. मामला सरमेरा थाना इलाके के नरसिंहपुर गांव की है, जहां गोली मारकर बच्चे की हत्या कर दी गई. 

मृतक की पहचान विकास यादव का 14 साले के बेटे रजनीश कुमार के रुप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दो पक्षों के बीच फायरिंग हो रही थी.  उसी दौरान रजनीश  को एक गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए  अस्पताल ले जाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई.  मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

बताया जा रहा है कि मृतक रजनीश  पटना में रहकर पढ़ाई करता था. लॉकडाउन में वह गांव आया था.इसी दौरान आपसी विवाद में गोलीबारी में उसे गोली लग गई और मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.