नालंदा में बस मालिक का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Wed, 29 Jan 2020 07:20:37 PM IST

नालंदा में बस मालिक का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है नालंदा से जहां अपराधियों ने बस मालिक को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिससे स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस इस हत्या की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात नालंदा जिले के सारे थाना इलाके की है. जहां हरगवा प्लांट के पास अपराधियों ने बस मालिक का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बस मालिक की पहचान गोपाल कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही उन्होंने गोपाल को देखा, ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.


इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस हत्या की छानबीन में जुट गई है.