नालंदा में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, लाठी से पिटाई कर तोड़ दिया पैर, हुई दो राउंड फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Dec 2022 10:39:29 AM IST

नालंदा में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, लाठी से पिटाई कर तोड़ दिया पैर, हुई दो राउंड फायरिंग

- फ़ोटो

NALANDA : बिहार में अपराधी बैखोफ होकर घूमने लगे हैं। ये लोग अब दिन और रात तक का फर्क भी नहीं समझ रहे दिनदहाड़ें अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि आम तो आम सत्तारूढ़ दाल के नेताओं के साथ भी अपने इस काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिला से निकल कर सामने आ रहा है।  यहां अपराधियों द्वारा कोंग्रस नेता के ऊपर फायरिंग किया गया है, इतना ही नहीं लाठी से पिटाई कर इनका पैर भी तोड़ दिया गया है। 


दरअसल, नालंदा थाना इलाके के कुल गांव में भूमि विवाद को लेकर जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह और उनके भाई रवि रंजन पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि, जिन लोगों ने हमला किया है वो लोग कुछ दिन पहले ही एक मामले में जेल से बेल पर रिहा हुए थे। अब एक बार फिर उन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। 


इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार,जेल से बेल पर रिहा बदमाशों ने कांग्रेस नेता के ऊपर फायरिंग करते हुए मारपीट भी किया, जिसमें कांग्रेस नेता का  पैर टूट गया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए नेता के भाई रवि रंजन बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिसके बाद इन दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश उनके खेत मे लगे धान की फसल को काट रहे थे। इस बात की सूचना पर जब वे वहां गए तो सभी उनपर हमला कर दिया गया। पहले लाठी - डंडे से पिटाई की गई। इसी दौरान बीच वचाव करने पहुंचे उनके भाई के साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद अधिक शोर सुन जब ग्रामीण दौड़े। तब, इन बदमाशों द्वारा जान मारने की नीयत से उनके ऊपर दो राउंड फायरिंग भी किया गया। इसके बाद वो लोग मौके से फरार हो गया।


इधर, इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस बल द्वारा मामले को समझ- बूझकर जांच पड़ताल शुरू करने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह का कहना है कि, उन्हें सिर्फ इस मामले में मौखिक सुचना मिली है। जिसके बाद, पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया है। यह मामला  भूमि विवाद का बताया जा रहा है। लेकिन, अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।