ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

नालंदा में धूमधाम के साथ मनाया गया जन अधिकारी पार्टी का स्थापना दिवस, लोकतंत्र को मजबूत करना JAP का लक्ष्य: राजू दानवीर

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 31 Aug 2023 07:53:29 PM IST

नालंदा में धूमधाम के साथ मनाया गया जन अधिकारी पार्टी का स्थापना दिवस, लोकतंत्र को मजबूत करना JAP का लक्ष्य: राजू दानवीर

- फ़ोटो

NALANDA: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का आज आठवां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नालंदा के कराय परशुराय प्रखंड अंतर्गत गालिमपुर स्थित आवास पर जन अधिकार पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। 


इस मौके पर नालंदा जिले के कई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में राजू दानवीर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय होने वाली पार्टी बन गई है। जहां पार्टी के सभी विंग पप्पू यादव के नेतृत्व में सत्य, सेवा और न्याय के लिए संघर्ष को तत्पर हैं। वहीं, पार्टी समाज और प्रदेश के दबे कुचले लोगों के न्याय की भी लड़ाई मुखर होकर लड़ रही है। इस वजह से जनता को मुश्किल वक्त में पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी से काफी उम्मीदें हैं।


राजू दानवीर ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का एक प्रमुख जन अधिकार युवा परिषद है जिसके अध्यक्ष होने के नाते हम प्रदेश के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से यह अपील करेंगे की आने वाले चुनावी सालों में पप्पू यादव के विचार और जनता के हितों में कार्य करने के संकल्प को दोहराने का काम करें। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनता के सभी दुख सुख में, युवाओं के मुद्दों पर, महिलाओं के मुद्दों पर और प्रदेश हित में मुद्दों पर सवाल खड़े करती रही है और संघर्ष करते रही है। 


ऐसे में पार्टी के सफल संचालन के लिए योगदान देने वाले तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं का मैं अपनी ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं। कोई भी संगठन बिना कार्यकर्ताओं की एकजुट और ईमानदारी के आगे नहीं बढ़ सकता। हमारा यह मानना है की जन अधिकार पार्टी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े नेता व कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया जिससे आज हमारी पार्टी बड़ी हुई है । आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर से निर्णायक भूमिका में होगी। इसके लिए हम सबको अभी से तैयार हो जाना होगा और पार्टी के जनाधार को सक्रिय करते हुए विस्तार देना होगा।


जन अधिकार पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर रणधीर कुमार उर्फ बबलू यादव, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संजीत यादव, मनीष यादव, गुलशन कुमार, प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार, रजनीश कुमार, अजीत कुशवाहा, टीपू कुमार, राजू कुमार, चंदन विश्वकर्मा, सुदर्शन प्रसाद, कौशल कुमार, विकास कुमार,  पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप यादव, रवि यादव, प्रमोद कुमार मौजूद रहें।