1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Mon, 30 Aug 2021 03:01:57 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
घटना जिले के बिंद थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पुलिया के पास की बताई जा रही है. मृतक बाढ़ के अरुण यादव हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अरुण यादव अपने सहयोगी के साथ बाइक से बिहारशरीफ से बाढ़ जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.