1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Sun, 05 Sep 2021 11:45:49 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार के नालंदा जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है.
घटना बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव के पास की है. मृत ट्रक ड्राइवर की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी रंजु पासवान के रूप में की गयी है. मृतक के ससुर ने बताया कि जब उससे मोबाइल पर बात हो रही थी तो उसने बताया कि वह एक अन्य चालक के साथ पटना से शेखपुरा गिट्टी लाने जा रहा था. इसी बीच लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीच रास्ते में उसे गोली मार दी.
घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होनें बताया कि उसके साथ एक अन्य ड्राइवर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बिंद के कथराही गांव के समीप लाइन होटल पर खाना खाने के बाद ट्रक में ही सो गया था. तभी अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी.
वहीं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मौके से एक खोखा बरामद हुआ है. एक अन्य साथी से पूछताछ की जा रही है. लूटपाट का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है क्योंकि चालक के पॉकेट में रुपए और मोबाइल दोनों पास में ही है. गोली किस कारण से मारी गयी है, इसका पता लगाया जा रहा है.