एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Sep 2021 06:26:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जन्माष्टमी के दिन बाजार से फल खरीदने के लिए सोहसराय बाजार के लिए निकली एक ही परिवार की तीन लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। 2 बहने और 1 भतीजी के अचानक रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिजनों ने अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था लेकिन पुलिसिया जांच में यह मामला कुछ और ही निकला। मामला नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र का है।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि तीनों अपनी मर्जी से भागी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मों और सीरियल में काम करने की चाहत तीनों लड़कियों में थी। इसलिए मुंबई का रुख करने को इन लोगों ने मन बना लिया था। बताया यह भी जाता है कि मुंबई जाने के दौरान जबलपुर में एक किशोरी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद तीनों बुधवार को पटना लौट आईं। यहां आते ही तीनों को पुलिस ने बरामद कर लिया तब इस बात की सूचना परिजनों और भागन विगहा थाना पुलिस को दी गयी।
जन्माष्टमी के दिन घर से पूजन सामग्री खरीदने तीनों घर से सोहसराय के लिए निकली थी। जब देर शाम तक तीनों घर नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन जब पता नहीं चला तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया लेकिन तीनों बच्चियों का पता नहीं चल सका।
जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि तभी पटना से तीनों के बरामद होने की सूचना भागन विगहा थाना पुलिस की मिली। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। एक ही घर के तीन लड़कियों के अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने के बाद घर में मातम का माहौल था।
तीनों बच्चियों के पटना में मिलने की खबर जैसे ही घरवालों को मिली। परिवारवालों ने राहत की सांस ली। फिलहाल अब सवाल उठता है कि लड़कियां खुद भागी थी या किसी के कहने पर भागी थी। इस पूरे मामले का पता लगाने में पुलिस जुटी है। फिलहाल बरामद लड़कियों से पूछताछ में पुलिस जुट गयी है।