1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Wed, 19 Feb 2020 10:38:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पटना के सटे पाटलिपुत्रा थाना इलाके के केसरी नगर नाले में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही राजीवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकला. पाटलिपुत्रा थाना और राजीवनगर थाना बॉडर होने के कारण शव को राजीवनगर थाना पुलिस ने पाटलिपुत्रा थाना को सौंप दिया.
मृतक दानापुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. मौत के समय भी वह सिक्योरिटी गार्ड के ही कपड़े में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.