Bihar Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम में ऐसे लॉक हुईं EVM, RJD ने लगाया आरोप; जानें कितनी है सच्चाई? Tejashwi Yadav : बैलगाड़ी से निकल कर हैलिकौप्टर पर पहुंचे नेता जी, हर दिन 2.5 करोड़ का हो रहा खर्च; कौन सी पार्टी सबसे आगे Dularchand Yadav murder : मोकामा में रिजल्ट आने तक नहीं मिलेगी कोई ढील, दुलारचंद को लगी गोली का खोखा अब तक नहीं हुआ बरामद; SP को मिला यह निर्देश Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में Indian Railways : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, अब दर्जनों ट्रेनों में मिलेगी यह महत्वपूर्ण सुविधा Bihar Election 2025: पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद BJP पर संकट! मोदी के करीबी मंत्री ने कर दिया क्लियर, कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज, ECI ने दिया नया डेटा; जानिए क्या है नया आकड़ा Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की होल्डिंग एरिया की व्यवस्था Bihar News: बिहार के मजदूर की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Fri, 10 Sep 2021 03:05:07 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: दवा दुकान के कर्मचारी की हत्या की आशंका पर आक्रोशित लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया। वही इस दौरान जब पुलिस पहुंची तो लोगो ने उन्हें भी घंटों घेरे रखा और जमकर हंगामा मचाया। दरअसल गुरुवार को एक नरमुंड मिला था। जिसके पास एक साइकिल और टिफिन मिलने पर यह आशंका जतायी गयी कि लाश दवा दुकान के कर्मी हरेराम की है।
इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया। फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव का है। 20 अगस्त को दवा दुकान से काम कर हरेराम साह घर के लिए निकले थे लेकिन जब नहीं पहुंचे तब परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की।
जब हरेराम का पता नहीं चला तब परिजनों ने अगले दिन यानी 21 अगस्त को मटियानी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की पर कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन इसी बीच गुरुवार को बदलपुरा से बखड्डा जाने वाली सड़क के किनारे एक नरमुंड, हरेराम की साइकिल, मोबाइल और टिफिन बॉक्स मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए।
नरमुंड करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसके धड़ की काफी खोजबीन की गई लेकिन वो नहीं मिल सका। लोगों ने आशंका जताई कि हरेराम की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने हत्या की साजिश रचने का आरोप बीहट निवासी राजीव पर लगाया जो रिश्ते में चचेरे दामाद लगता है। उसे पकड़कर लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी लेकिन सुबह तक जब पुलिस नहीं पहुंची।
इसके बाद लोगों ने आरोपी को गांव के ही एक मंदिर में बंद कर दिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद पहुंची पुलिस को भी लोगों ने घेर लिया और वरिष्ठ अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। बाद में काफी समझाने पर पुलिस आरोपी को हिरासत में ले सकी। आक्रोशत लोगों ने हत्या का आरोप मृतक के चचेरे दामाद बीहट निवासी राजीव कुमार पर लगाया है।
राजीव गुरुवार को ही जेल से छूटा है। नरमुंड मिलने के बाद लोगों ने उसे मंदिर में बंद कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग माने और फिर नरमुंड के डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। हरेराम साह के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने चचेरे दामाद बीहट निवासी राजीव कुमार के साथ एक जमीन का सौदा किया था।
13 जुलाई को जमीन का कागजात बनाया। बाद में कागजात फर्जी पाए जाने पर हरेराम ने राजीव से जमीन के रुपए वापस करने का दबाव डालना शुरू किया। इसी बीच राजीव को 7 अगस्त को शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि आरोपी राजीव नवादा जेल से 9 सितंबर को छूटा था। ग्रामीणों और परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है जिससे पूछताछ जारी है। बरामद किए गए नरमुंड को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।