ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें BJP के 'बंधुआ वोटर्स' पर तेजस्वी की सर्जिकल स्ट्राइक ! जंगलराज का भय दिखाकर 'भूमिहारों' का वोट लेने वाले भगवा खेमे में बढ़ी बेचैनी...इस जाति के कई नेताओं को टिकट देने की प्लानिंग Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी; जानिए.. क्या है आरोप?

BIHAR NEWS : नशे में धूत रईसजादों ने पुलिस पर किया हमला, XUV से दो दारोगा और जमादार को कुचला; जानिए क्या है पूरा मामला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Nov 2024 08:16:52 AM IST

BIHAR NEWS : नशे में धूत रईसजादों ने पुलिस पर किया हमला, XUV से दो दारोगा और जमादार को कुचला; जानिए क्या है पूरा मामला

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आई है। यहां रईसजादों का कहर पुलिसकर्मियों पर बरसा है। इनलोगों ने अपनी एक्सयूवी से दो दारोगा और जमादार को कुचल डाला। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने की वजह महज यह है कि इनलोगों को कार के अंदर तेज आवाज में गाना बजाने से मना किया गया था। 


दरअसल, पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में तेज आवाज में संगीत बजा हंगामा कर रहे एक्सयूवी सवार रईसजादों को पुलिस की रोकटोक पसंद नहीं आई। रोकने पर कार सवार युवक पुलिस पदाधिकारियों से भीड़ गए। बाद में आरोपितों ने पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने का प्रयास किया। कार की टक्कर से थाने में तैनात दो दारोगा और एक जमादार बुरी तरह जख्मी हो गए।


वहीं, घटना के बाद सभी युवक फरार होने में सफल हो गए। अब इस मामले में दारोगा सैयद रजी उर्रव के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपितों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। 


बताया जा रहा है कि दारोगा सैयद रजी उर्रव पुलिस बल के साथ बीते 24 नवंबर की शाम विशेष वाहन जांच के लिए निकले थे। पुलिस की टीम रात करीब आठ बजे अटल पथ पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सहदेव महतो मार्ग पर करीब सात युवक एक नीले रंग की एसयूवी में सवार हैं और नशे की हालत में वे तेज आवाज में गाना बजाकर हंगामा कर रहे हैं। 


इसकी जानकारी पर सैयद रजी उर्रव पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे तो कार सवार युवकों को कार का गेट खोल कर तेज आवाज में गाना बजाते देखा। ऐसे करने से मना करने पर कार सवार युवक पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से उलझ गए और उनसे बदसलूकी करने लगे। इसी बीच आरोपितों ने पुलिसकर्मियों को कार से कुचलने की कोशिश की और उन्हें टक्कर मारते हुए तेजी से नेहरू पथ की ओर फरार हो गए।


इधर, इस टक्कर से दारोगा मुन्ना कुमार और जमादार एनामद्दीन खान सड़क पर जा गिरे और दारोगा सैयद रजी को भी चोट पहुंची। मुन्ना कुमार का सिर फट गया, सैयद रजी के हाथ में और एनामद्दीन की पीठ और कमर में काफी चोटें आईं। बाद में जख्मी और खून से लथपथ पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। भागने के दौरान कार सवारों ने टक्कर मारकर पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। सभी आरोपितों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।