1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 15 Sep 2019 10:09:54 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है नवादा से जहां अपराधियों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां केदुआ गांव में एक युवक की हत्या हुई है. मृतक की पहचान सकलदेव कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक कुछ ही पहले एग्जाम देने के लिए नवादा आया था. कल देर रात वह गोदाम में सोने गया था. सुबह जानकारी मिली कि किसी ने उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने उसके शव को गोदाम के बाहर ही फेंक दिया. वारदात को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट https://www.youtube.com/watch?v=Xn8yUeP9SMQ&feature=youtu.be