हथियार के बल पर 8.68 लाख की लूट, पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 24 Aug 2020 09:49:31 PM IST

हथियार के बल पर 8.68 लाख की लूट, पिस्टल लहराते हुए अपराधी फरार

- फ़ोटो

NAWADA :  बिहार में चुनाव से ठीक पहले आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी है. हत्या, लूट और बलात्कार जैसे संगीन मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला नवादा जिले का है. जहां अपराधियों ने लॉकडाउन के बीच एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी 8.68 लाख लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.


घटना नवादा जिले के रजौली इलाके की है. जहां रजौली-गया रोड पर करमाकला गांव के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मी से 8.68 लाख लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी रजौली की ओर भाग निकले. आनन-फानन में घटना की जानकारी रजौली थाने को दी गई.


घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने संजय कुमार रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार निराला ने बताया कि वह सिरदला से 8 लाख 68 हजार 225 रुपए लेकर उसे जमा करने के लिए एसबीआई रजौली आ रहा था. इसी बीच उसका पीछा कर रहे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी करमा कला गांव के पास अचानक उससे  झोला छीन कर भागने लगे.


जब उन्होंने अपराधियों का विरोध किया तो उसमें से एक युवक ने पिस्टल लहराते हुए कहा कि रुको नहीं तो गोली मार देंगे. जिसके बाद वे सहम गए और तीनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर रजौली की ओर भाग निकले. नवादा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.