1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 04 Nov 2020 04:39:56 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक ताजा खबर नवादा जिले से सामने आ रही है, जहां आहर में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मृतक बच्ची के घर में मातम छा गया है.
घटना नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके की है, जहां सुंदरी गाँव आहर में डूबने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. बताया जा रहा है कि कई घंटों तक बच्ची का शव पानी में ही रहा. घटना के बाद से लगातार बच्ची की डेड बॉडी की तलाश जारी थी. घरवालों का रो-रोकर बुरा हो गया था. बच्ची का शव पानी से पानी से नहीं निकाला जा सका था.
बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 20 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मासूम की डेड बॉडी को आहर से बाहर निकाला जा सका. बच्ची के शव को देखते ही उसके घरवालों की हिम्मत टूट गई. मृतिका के घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.