1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 13 Sep 2020 01:41:05 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला नवादा का है. जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी है. लूटपाट के दौरान मर्डर करने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नवादा जिले के नगर थाना इलाके क है. जहां आई टी आई मैदान स्तिथ शिव नगर मुहल्ले में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. मृतक की पहचान उमेश सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि आई टी आई मैदान स्तिथ शिव नगर मुहल्ले में उमेश सिंह रोह थाना क्षेत्र के धनवा गांव निवासी महेशवर सिंह के मकान में रह कर खटाल चलाते थे.
रविवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने देखा कि उमेश सिंह के घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और रूम में उनकी लाश भी पड़ी हुई है. स्ताहनीय लोगों ने फ़ौरन इसकी सूचना संबंधित पुलिस थानों दे को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि लूटपाट की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं ओर मामले की छानबीन कर रही है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.