1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Fri, 29 Nov 2019 11:00:14 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा के मुफस्सिल थाना इलाके के सलूगंज वर्मा गांव में गुरुवार को एक प्रेमी जोड़ा सबसे छुपकर शादी रचा रहा था. तभी स्थानीय लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने ले आई.
थाने में दूल्हा राकेश कुमार ने बताया कि वह नालंदा के गिरियक महतपुरा का रहने वाला है और सलूगंज वर्मा की रहने वाली पुनम से प्यार करता है. पर दोनों के घरवाले ने दोनों की शादी कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गुरुवार को सलूगंज वर्मा मंदिर पहुंचकर उसने पुनम से शादी रचा ली.
जिसके बाद ग्रामीण दूल्हा-दुल्हन को लेकर महिला थाने पहुंच गए. दोनों का बयान सुनकर महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने दोनों के परिवारवालों को बुलाया और उनके बीच सुलह करा दी. दोनों परिवार वाले राजी हो गए. जिसके बाद दूल्हा के परिवार वाले दुल्हन को विदा कराकर अपने साथ लेते गए.