नवादा में शिक्षक दिवस मनाने गई एक ही घर की तीन युवती लापता, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 06 Sep 2019 12:12:57 PM IST

नवादा में शिक्षक दिवस मनाने गई एक ही घर की तीन युवती लापता, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

NAWADA : बड़ी खबर नवादा के हुसुआ नगर से जहां शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली एक ही घर की तीन युवती लापता हो गई, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. तीनों युवती के गायब होने के संबंध में लखन विश्वकर्मा ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि उनकी दो भतीजी आरती कुमारी, राखी कुमारी और एक नातिन मुस्कान कुमारी एक साथ रहती थी. सभी की उम्र 18 साल है. सभी गुरूवार को घर से एक साथ शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली थी पर लौट कर घर वापस नहीं आई. एक साथ तीन युवतियों के लापता होने के बाद से हिसुआ नगर में सनसनी फैल गई है. वहीं लिखित आवेदन मिलने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट