जमीन विवाद में बुजुर्ग का मर्डर, तीन लोग घायल

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Thu, 10 Dec 2020 10:40:33 AM IST

जमीन विवाद में बुजुर्ग का मर्डर, तीन लोग घायल

- फ़ोटो

NAWADA : नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठियां चलीं. इस घटना में भतीजे ने अपने 65 वर्षीय चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. 


घटना मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना के कटघरा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चंद्र सिंह के रूप में की गई है. पीड़ितों ने बताया कि गोतिया के आठ-दस लोग भाला और लाठी डंडे से उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद सनसनी मच गई है. 


इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.