1st Bihar Published by: saif ali Updated Sun, 09 Feb 2020 02:17:50 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों को सप्लाई की जाने वाली हथियार और वर्दी की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है।
जिले के ल़ड़ैयाटाड़ थानाक्षेत्र के सतघरवा गांव में पुलिस को नक्सलियों को समान की सप्लाई करने की गुप्त सूचना मिली थी। नक्सलियों को हथियार और वर्दी की बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली थी। पुलिस ने गांव में उदय यादव के मकान में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार के साथ वर्दी के कपड़े और अन्य सामानों को बरामद किया। हालांकि पुलिस के पहुंचने की सूचना में सप्लायर गैंग फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से दो राईफल, तीन पिस्टल .315 बोर की 56 राउंड गोलियां, वर्दी का बेल्ट, वर्दी का कपड़ा, पिठ्ठू बैग, कंबल, दवाईयां और सीलिंग समेत अन्य समान बरामद किया हैं।वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है।