1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Feb 2020 12:10:05 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बांकेबाजार थाना इलाके के सोनडाहा मिडिल स्कूल को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया.जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
खबर के अनुसार दो दर्जन की संख्या में रहे नक्सली रात में जंगल के रास्ते से होते हुए मिडिल स्कूल के पास पहुंचे और विस्फोटक लगाकर विद्यालय के भवनों को उडा दिया और फिर नारे लगाते हुए वापस जंगल की तरफ लौट गए.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया है, वहां से 400 मीटर की दूरी पर पहले सीआरपीएफ कैंप था. जिसे 12 दिन पहले ही वापस बुला लिया गया था. नक्सलियों ने सिलेंडर लगा कर स्कूल भवन को उड़ाया है. दो सिलेंडर लगया गया था पर एक सिलेंडर विस्फोट नहीं हो पाया. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.