ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: हवाई प्रचार में भी आगे रही मोदी और नीतीश की जोड़ी, नेताओं ने की तूफानी रैलियां; जानिए रेस में कहां हैं राहुल और तेजस्वी Bihar Crime News: बिहार में वर्चस्व की लड़ाई में जमकर गोलीबारी; महिला के गले में लगी गोली, कई घायल Bihar Election 2025 : बिहार में पिछले 30 दिनों तक खूब सुनाई पड़े "जिंदाबाद के नारे", चुनाव में किन मोर्चे पर गरजे बड़े- बड़े नेता; इस बार क्या रही पूरी चुनावी कहानी Bihar News: बिहार में ठगों ने रिटार्यड बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी गलती.. Bihar Election 2025: NDA के नताओं ने जमकर उड़ाए हैलिकॉप्टर, अब यहां हो गई नीतीश और मोदी से बड़ी चूक; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar Election 2025 : बिहार में खत्म हुआ चुनावी शोर, तेजस्वी और राहुल से अभी ही बहुत आगे निकलें नीतीश; इस बार भी कर लेंगे किला फतह Bihar Election 2025 : नीतीश और मोदी का विकास या तेजस्वी और राहुल का MY समीकरण, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अबतक का क्या रहा है इतिहास Bihar Election 2025: चंपारण की सीटों पर जोरदार मुकाबला, सत्ता का गणित तय करेगी इस क्षेत्र की जनता Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में नीतीश मिश्र और नीरज कुमार समेत 12 मंत्रियों का फैसला, कल EVM में कैद होगी किस्मत Bihar News: बिहार में JDU कार्यालय के बाहर मारपीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

नए साल में तेजस्वी को याद आया पुराना प्यार, फिर से थाम लिया बल्ला

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Jan 2023 08:38:42 AM IST

नए साल में तेजस्वी को याद आया पुराना प्यार, फिर से थाम लिया बल्ला

- फ़ोटो

PATNA : 32 साल के बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का क्रिकेट प्रेम अभी भी कम नहीं हुआ है। तेजस्वी को जब भी मौका मिलता है वह बल्ला थामकर मैदान में जमकर छक्के - चौके की बरसात करने में जुट जाते हैं। इस दौरान सबसे बड़ी बात है देखने को मिलती है कि क्रिकेट से इतने दूर रहने के बावजूद उनका फुटवर्क पहले की तरह ही नजर आता है। वह अभी तक खुद को क्रिकेट से दूर नहीं कर पाए हैं। इसी कड़ी में अब उनके क्रिकेट खेलने का ताजा वीडियो सामने आया है।


बता दें कि,  लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र और कुछ दिन पहले बिहार की सत्ता में उप मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे थे एसपी यादव ना सिर्फ राजनीति में काउंटर अटैक करना पसंद करते हैं बल्कि हुआ क्रिकेट में भी इसी धाकड़ अंदाज को पसंद करते हैं। उनको क्रिकेट के प्रति कितना लगाव है इस बात को आप इसी से समझ सकते हैं कि वह राजनीति में आने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं। इतना ही नहीं भारत के देश भी भारत के पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली के साथ भी एक ही टीम में क्रिकेट खेल चुके हैं। तेजस्वी को मध्यक्रम का एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था। हालांकि, क्रिकेट में ज्यादा नहीं मिलने के बाद तेजस्वी ने राजनीति का दामन थाम लिया और अब वह सक्रिय राजनीति में आ गए हैं।


दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह बिहार के युवा क्रिकेटरों के साथ नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं इस दौरान तस्वीर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और युवा गेंदबाज को टिप्स देते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री राज्य के युवा क्रिकेटरों को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं।


तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार के युवा और ऊर्जावान खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा हूं। इसके आगे उन्होंने लिखा है कि इंसान को अपने पेसन से प्यार करना चाहिए और किसी न किसी उद्देश्य के लिए जीना चाहिए। मेरा प्यार और पेसन क्रिकेट खेलना शुरू से ही रहा है।


गौरतलब हो कि, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपना पहला रणजी मैच 10 नवंबर 2009 को विदर्भ के खिलाफ खेला था। उन्होंने उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए मैच 14 फरवरी 2010 को उड़ीसा के खिलाफ खेला था इनको अपने कैरियर का पहला विकेट त्रिपुरा के खिलाफ लिस्ट ए मैच में मिला इसके साथ ही 2008 से लेकर 2012 तक तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैप्टन टीम का हिस्सा रहे।