भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Oct 2021 04:46:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: फिल्म अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को आज दोपहर दो बजे एनसीबी दफ्तर में बुलाया गया था लेकिन वह दो घंटे विलंब से पहुंची। सबसे पहले मोबाइल को एनसीबी ने जब्त कर लिया उसके बाद अनन्या से पूछताछ शुरू की। एनसीबी की टीम अनन्या से पूछताछ कर रही है। इससे पहले एनसीबी के अधिकारी शाहरुख खान और अनन्या पांडेय के घर भी गये हुए थे।
क्रूज ड्रग केस की जांच में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। NCB की टीम आज शाहरुख खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडेय के घर पहुंची थी। मन्नत में उनके मैनेजर से आर्यन खान के बारे में जानकारी मांगी गयी। इसके अलावा शाहरुख खान से यह पूछा गया यदि उनके पास बेटे आर्यन की कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मौजूद है तो उन्हें सौंप दें।
टीम के अधिकारी वीवी सिंह ने बताया कि आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने के लिए शाहरुख खान के घर पहुंचे थे। टीम ने एक नोटिस भी दिया है जिसमें यह लिखा है कि अगर उनकी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परिवार के पास है तो उसे जमा करा दें। वही चैट की पुष्टि करने के लिए जब NCBकी टीम अनन्या से पूछताछ करने उनके घर पहुंची तब वो घर पर नहीं मिलीं। अनन्या को आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर में बुलाया गया। लेकिन अनन्या दो घंटे लेट एनसीबी के कार्यालय पहुंची।
बता दें की फिल्म अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करीबी दोस्त हैं। एनसीबी को अनन्या और आर्यन खान के बीच हुए कुछ चैट मिले हैं। इसी को लेकर एनसीबी अनन्या से पूछताछ करना चाहती है। एनसीबी के हाथ जो चैट लगे हैं। उनमें आर्यन कथित तौर पर ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं। इसी बीच शाहरुख के घर पहुंचने के बाद उठ रहे सवालों पर एनसीबी ने कहा कि शाहरूख के घर पर कोई सर्च ऑपरेशन या छापेमारी नहीं की गई।आर्यन से संबंधित कुछ पेपर वर्क पूरे करने के लिए शाहरुख खान के घर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी के बाद NCB ने पहले आर्यन और उनके दोस्तों को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। आर्यन फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।