SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jul 2020 07:45:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार एनडीए में छिड़ा घमासान कम होने के बजाय तेज होता जा रहा है. नीतीश कुमार से बेहद नाराज लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश के दबाव के सामने नहीं झुकने का खुला एलान कर दिया है. अपने समर्थकों के साथ बैठक में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के चुनावी एजेंडे को खारिज कर दिया. चिराग ने अपने समर्थकों को एक बार फिर से कहा है कि वे किसी परिस्थिति के लिए तैयार रहें.
चिराग की लौ भड़की
दरअसल मंगलवार को ही चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के जिला से लेकर प्रदेश स्तर के तमाम नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी. एलजेपी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के रवैये को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की. चिराग पासवान ने अपने समर्थकों को फिर से कहा कि वे किसी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. बिहार में गठबंधन का स्वरूप बदल भी सकता है.
नीतीश के एजेंडे को खारिज किया
दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी ने बता दिया है कि इस बार का चुनाव में उसका एजेंडा लालू-राबड़ी के 15 साल बनाम नीतीश का 15 साल होगा. चिराग ने अपने समर्थकों के साथ बैठक में इस एजेंडे को खारिज कर दिया. उन्होंने नीतीश का नाम तो नहीं लिया लेकिन पूछा कि 15 साल बनाम 15 साल का नारा देने वाले बताये कि बाद के 15 साल में क्या हुआ. क्या नली-गली बनाना ही विकास है.
अगर बाद के 15 साल में बिहार का विकास हुआ तो शिक्षा के लिए बाहर जाने वाले बिहार के बच्चों की तादाद क्यों लगातार बढ़ती जा रही है.इलाज के लिए बाहर जाने वालों की तादाद क्यों बढती जा रही है. राजस्थान के कोटा जैसे शहर में कई कोचिंग चल रहे हैं. वहां पढ़ने वाले बच्चे बिहारी हैं, टीचर बिहारी हैं और कई कोचिंग संचालक भी बिहारी हैं. फिर वे सब बाहर क्यों चले गये. क्यों नहीं पटना बिहार बन गया.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तो बनाना ही पड़ेगा
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अगर गठबंधन चुनाव लड़ेगा तो एजेंडा भी गठबंधन का ही होगा. किसी व्यक्ति विशेष का एजेंडा नहीं चलेगा. चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के विकास के लिए बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट तैयार कराया है. लोक जनशक्ति पार्टी के उस एजेंडे को एनडीए के एजेंडे में शामिल करना ही होगा.
सीटों पर नहीं हुई है कोई बात
चिराग पासवान ने अपने समर्थकों से बात करते हुए साफ किया कि एनडीए में फिलहाल सीट शेयरिंग पर कोई बात नहीं हुई है. वे सीट की बात नहीं कर रहे हैं. वे बिहार के विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपनी भावना से बीजेपी के नेताओं को अवगत करा दिया है और उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी के नेता लोक जनशक्ति पार्टी की भावना का सम्मान करेंगे.
नीतीश सरकार पर हल्ला बोल की तैयारी
चिराग पासवान ने फिर बिहार में स्वास्थ्य से लेकर कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया. अपने समर्थकों से उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर बिहार की हालत बेहद खराब है और देश भर में बिहार की फजीहत हो रही है. ऐसी ही हालत लॉ एंड आर्डर की है. आलम ये है कि कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है. चिराग ने एलजेपी नेताओं से कहा कि वे बिहार के लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से बात करें. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो तो उस मामले को सोशल मीडिया पर लायें.
बिहार में अभी चुनाव का समय नहीं
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने फिर से कहा कि बिहार में अभी चुनाव का समय नहीं है. कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं और इस समय सबसे पहला काम लोगों की जान बचाना है. ऐसे में फिलहाल चुनाव को टाल देना चाहिये. चुनाव तभी होना चाहिये जब ये तय हो जाये कि बिहार के लोगों से कोरोना का खतरा टल गया है.