ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान

निगरानी विभाग के लिस्ट में बड़ा खुलासा : शिक्षा और पंचायती राज विभाग में सबसे अधिक दागी अफसर, जानिए कहां से सबसे कम भ्रष्टाचार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Oct 2023 08:56:05 AM IST

निगरानी विभाग के लिस्ट में बड़ा खुलासा : शिक्षा और पंचायती राज विभाग में सबसे अधिक दागी अफसर, जानिए कहां से सबसे कम भ्रष्टाचार

- फ़ोटो

PATNA : राज्य सरकार ने पुराने कर्मियों को प्रमोशन देने का फैसला किया है इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है। ऐसे में अब इस सूची के बाद जो आंकड़ा सामने आया है वह अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाला है। राज्य के सबसे काबिल विभाग में सबसे अधिक दागी अफसर हैं। 


दरअसल, निगरानी निगरानी विभाग ने राज्यकर्मियों के प्रमोशन से पहले स्वच्छता प्रमाण पत्र की सूची जारी की है। इसके अनुसार शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग में सबसे अधिक दागी अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। जबकि सबसे कम दागी पदाधिकारी और कर्मचारियों की संख्या की बात करें तो अग्निशमन और खेल विभाग में इसकी संख्या सबसे कम है।


मालुम हो कि, जो विभाग पूरे राज्य को सदाचार का पाठ पढ़ाता है और यहां तक की जिस विभाग का सालाना बजट सबसे अधिक है। उस विभाग में भ्रष्टाचार भी सबसे अधिक है। सरकार में शिक्षा विभाग में सर्वाधिक दागी सरकारी सेवक है। इस मामले में दूसरे पायदान पर पंचायती राज विभाग आता है। यह आंकड़े मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के उस सूची के हैं जो विभागों को इस वर्ष 30 जून को भेजी गई है।


जानकारी हो कि,  निगरानी भाग प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई महीने में विभिन्न विभागों के वैसे पदाधिकारी और कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराता है जिनके विरोध प्राथमिक की दर्ज हैं और चार्जशीट समर्पित हुई है। इसके बाद अब जब राज्यकर्मियों का प्रमोशन होना है तो इस चीज़ों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। 


उसके बाद जो सूची तैयार की गई है उसके मुताबिक शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग में 935 दागी पदाधिकारी हैं। पंचायती राज विभाग में 330, सामान्य प्रसाशन विभाग 245, गृह पुलिस में 235, राजस्व विभाग में 190, ग्रामीण विभाग में 130, नगर विकास आवास विभाग में 128, ऊर्जा विभाग में 120, जल संसाधन विभाग 113, पथ निर्माण विभाग में 81, खाद आपूर्ति विभाग 77, समाज कल्याण विभाग 69, सहकारिता विभाग 64, कृषि विभाग 56, भवन निर्माण 55, ग्रामीण कार्य विकास 54, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग 35, वन विभाग 32, स्वास्थ्य विभाग 28, योजना संखाय्की विभाग 28 पदाधिकारी और कर्मचारियों दागी की लिस्ट में शामिल है। 



इसके आलावा निबंधन विभाग 26, परिवहन विभाग 25, पशुपालन विभाग 24 ,श्रम विभाग 24, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 19, वित्त विभाग 14, उत्पाद विभाग 12, उद्योग विभाग 12, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 12, खनन विभाग 9,  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 6, माप - तौल विभाग 6 , गृह कारा विभाग 5, पूल निर्माण निगम लिमिटेड 3, गन्ना विभाग 3, निगरानी विभाग 3, विधि विभाग 2, शैक्षणिक आधारभूत संरचना विभाग 2, अग्निशमन सेवा 1 खेल एवं कला संस्कृति विभाग में 1  पदाधिकारी और कर्मचारियों दागी की लिस्ट में शामिल है। 


आपको बताते चले कि, प्रदेश सरकार ने 13 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक में अपने कर्मचारियों और पदाधिकारी को प्रमोशन करने का विकल्प निर्णय लिया है प्रमोशन करने के साथ ही कर्मचारी पदाधिकारी को उच्चतर वेतनमान भी दिया जाएगा। राज्यकर्मियों को प्रोन्नति मिलने लगी है। शुरुआत सामान्य प्रशासन विभाग से हुई है। सोमवार को दो अधिसूचनाओं के माध्यम से नौ कर्मियों को प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने उप सचिव से लेकर विशेष सचिव स्तर तक के पद पर लगभग 650 पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की है।