Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें
1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Sep 2021 10:02:07 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। जमुई के सिकंदरा पूर्वी सीट से 6 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में दुलारी देवी एकमात्र प्रत्याशी बच गयी हैं। जिनका निर्विरोध जिला पार्षद बनना तय हो गया है।
जमुई जिला परिषद के निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी अभय कुमार तिवारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब दुलारी देवी सिकंदरा पूर्वी भाग से निर्विरोध निर्वाचित होंगी। जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा और अलीगंज में बाहुबली कहे जाने वाले गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी का निर्विरोध जिला पार्षद बनना अब लगभग तय हो गया है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी।
आज दुलारी देवी के पति गुड्डू यादव समेत 4 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इससे दो बार जिला पार्षद रही दुलारी देवी का सिकंदरा पूर्वी भाग से निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।
गौरतलब है कि 24 सितंबर 2021 को पहले चरण में सिकंदरा प्रखंड के लिए मतदान होना है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि के दिन सिकंदरा के पूर्वी भाग से गुड्डू यादव व अन्य 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नाम लेने वाले प्रत्याशियों में गुड्डू यादव, रंजन कुमार, मनोज सिंह, संतीश धानुक और संजीव सिन्हा शामिल हैं।
सिकंदरा पूर्वी से जिला पार्षद सीट के लिए कुल 6 लोगों ने पर्चा भरा था। बताया जा रहा है कि गुड्डू यादव के बाहुबल के असर को देखते हुए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। इसके कारण एकमात्र प्रत्याशी दुलारी देवी ही अब चुनावी मैदान में रह गई हैं। गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी पूर्व में वर्ष 2011 और 2016 में जिला परिषद का चुनाव जीत चुकी हैं।
अनुमंडल अधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि सिकंदरा पूर्वी सीट से 6 लोगों ने नामांकन किया था जिसमें पांच प्रत्याशियों ने आज अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में दुलारी देवी एकमात्र उम्मीदवार बच गई हैं। दुलारी देवी सिकंदरा पूर्वी भाग से निर्विरोध निर्वाचित होंगी। जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसकी औपचारिक घोषणा अब की जाएगी।