1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 27 Nov 2019 12:39:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद के राज्य परिषद की बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की गई. राजद के तरफ से राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन ने इसका औपचारिक एलान किया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में उनके साथ तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद नहीं रहे. उनकी गैरमौजूदगी में जगदानंद सिंह को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया.
बता दें कि लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले जगदानंद सिंह रामगढ़ से लंबे समय तक एमएलए, बक्सर से एक बार सांसद और राजद सरकार में जल मंत्री रह चुके हैं. जगदानंद सिंह की छवि एक ईमानदार के तौर पर होती है.