1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Oct 2023 08:57:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें कुछ अहम फैसला लिए जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार कैबिनेट बैठक में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जी देने पर फैसला ले सकती है। साथ ही इसमें जातीय गणना की रिपोर्ट पर भी बात हो सकती है। महीने के हर मंगलवार को नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करते है और इस बैठक में कई अहम निर्णय लेते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है। ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। यह बैटक सुबह 10:30 बजे सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोगित की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा, उर्जा, स्वास्थ्य, सामान्य प्रसाशन विभाग से जुड़े एजेंडों पर मुहर लग सकती है। सरकार इस कैबिनेट बैठक में युवाओं को भी बड़ा उपहार दे सकती है।
वहीं, बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को भी आज गुड न्यूज मिलने के आसार हैं। चर्चा है कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। संभावना है कि इनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी। इसके साथ-साथ कैबिनेट की बैठक में कई दूसरे फैसले भी लिए जाएंगे। वैसे भी सीएम नीतीश कुमार इस समय बेहद एक्टिव मूड में हैं। एक दिन पहले जिस तरह से उन्होंने जेडीयू ऑफिस का दौरा किया। फिर वो राबड़ी आवास भी पहुंचे थे।
उधर, इस कैबिनेट बैठक से पहले रविवार को लालू यादव करीब आधे घंटे तक नीतीश कुमार के आवास में रहे। हैं। इस बीच नीतीश कुमार के अचानक एक्टिव मोड पर आने से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सवाल यही है कि आखिर नीतीश कुमार की लालू से मुलाकात में क्या बात हुई।